UP Bhu Naksha | उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप | up bhu lekh | Up Bhu Lekh online print

💨up bhulekh naksha ||bhulekh name change|| up ka naksha ||UP Bhu lekh online 
दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताने जा रहे हैं आप उत्तर प्रदेश का भू नक्शा (UP Bhu Naksha) किस प्रकार से ऑनलाइन देख सकते हैं | उत्तर प्रदेश सरकार की नई सुविधा के माध्यम से आप घर बैठे अपनी जमीन का सारा नक्शा, जिसे भू नक्शा कहते हैं ऑनलाइन देख सकते हैं 

UP Bhu Naksha | उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप, रिपोर्ट (शजरा) देखें | UP Plot Map Online

उत्तर प्रदेश भू नक्शा सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें | ऑनलाइन अपनी जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया इस लेख में विस्तार से बताई गई है |

उत्तर प्रदेश भू नक्शा | UP Bhu Naksha

दोस्तों,अब हम आपको up bhulekh naksha(map) की वो जानकारी बताएँगे जिसे पढ़कर आप “उत्तर प्रदेश भू नक्शा” ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल कर के अपनी जमीन का मैप नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं |
आपकी जमीन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और होनी भी चाहिए | उत्तर प्रदेश में जमीनी जानकारी डिजिटल होने के बाद अपनी जमीन का व्योरा ऑनलाइन लेना बहुत आसान हो गया है | इसके लिए आप यूपी भूलेख पोर्टल पर जाकर भू अभिलेख या जमाबंदी ऑनलाइन निकाल सकते हैं | एक और सुविधा जिसकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं है वो है उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन सुविधा (UP Bhu Naksha Online Service) | इसके माध्यम से आप अपनी जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं | कई सरकारी कामों में इसकी जरुरत पड जाती है |
इस ऑनलाइन सेवा से अब लोगों का समय बचेगा। और सरकार नयी योजनाओं को जल्दी और सुचारू ढंग से लागू कर पायेगी। ऑनलाइन पोर्टल के कारण आम नागरिक घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल की मद्दद से जमीन का विवरण, जमीन या खेत का नक्शा, भूलेख नक्शा आदि की जानकारी आसानी से ले सकते हैं।


💨up bhulekh naksha ||bhulekh name change|| up ka naksha ||UP Bhu lekh

उत्तर प्रदेश भु नक्शा आधिकारिक वेबसाइट खोलेंhttp://upbhunaksha.gov.in/
विकल्पों का चयन करेंराज्य >>जिला >>तहसील>> गांव
गांव का भू नक्शा आ जाएगाखाता/खसरा संख्या को सेलेक्ट करें
मैप रिपोर्ट भू नक्शा रिपोर्टसुरक्षित करें/प्रिंट करें

इस योजना से ये भी पता चल सकेगा की भूमि खेती योग्य है या नहीं।

 शजरा मैप ऑनलाइन होने के बाद:

  • यह पता की किस जमीन में कोण सी खेती अच्छे से हो सकती है।
  • इससे किसान अपनी जमीन पर कृषि लोन भी ले सकते हैं।
  • किसान अच्छी पैदावार के लिए जमीन का प्रकार देख सकते हैं।
  • जमाबंदी नक़ल, मैप रिपोर्ट ऑनलाइन देखि जा सकती है।
  • उत्तर प्रदेश में जमीनी जानकारी डिजिटल होने के बाद धोखा धड़ी में कमी आयी है।
  • अब आप आसानी से अपनी जमीन का व्योरा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन सुविधा ( UP Bhu Naksha Online Service) के कारण आप घर बैठे अपने खेत जमीन या गावं का नक्शा देख सकते हैं। और रिपोर्ट डाउनलोड करना भी आसान हो गया है।

UP Bhu Naksha Benefits 

इस सुविधा के कम्प्यूटरीकरण के पश्चात उत्तर प्रदेश में जमीनी जानकारी और अपनी जमीन का व्योरा ऑनलाइन ले सकते हैं। इस ऑनलाइन सुविधा के बहुत से लाभ हैं इससे आप अपनी जमीन का मैप नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

अब आप भू नक्शा सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए UP Bhu Naksha पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के सभी लोग अपनी जमीन का सारा नक्शा, जिसे भू नक्शा कहते हैं। को ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
खेत का नक्शा ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलभ्ध कराया गया है।
खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन सुविधा ( UP Bhu Naksha Online Service) का लाभ उठा सकतेहैं।

यदि आपको खाता संख्या और खसरा संख्या पता है, तो प्लाट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

अब शजरा मैप ऑनलाइन निकला जा सकता है।
यदि आप कोई जमीन खरीदने जा रहे हैं, तो आप जमीन के मालिक का नाम देखने के लिए अधिकारी वेबसाइट में जाकर नक़्शे में से जमीन/प्लाट का चयन करें। चयन करने के पश्चात वेबसाइट के पेज में दाई तरफ खाताधारक का नाम, खसरा/खाता संख्या, शजरा तथा जमीन की सारी जानकारी दिख जाएगी।
💨up bhulekh naksha ||bhulekh name change|| up ka naksha ||UP Bhu lekh

यूपी भू नक्शा (UP Bhu Naksha) जिला वार 2020

UP Bhu naksha के द्वारा उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों का नक्शा ऑनलाइन हो चुका है। जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिक अपनी जमीन की आदि का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आगे जिन जिलों में भू नक्शा ऑनलाइन हो चुका है, उनका नाम नीचे दिया गया है। 

यूपी भूलेख पोर्टल से आप बहुत सी जानकारियां जैसे की भू अभिलेख या जमाबंदी ऑनलाइन व UP Bhu Naksha Map प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की ऑनलाइन सुविधा से अब आप नक्शे में अपने खेत देख सकते हैं।

👉Sarkari yojana Read also: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | pradhanmantri crop insurance

यूपी भूलेख नक्शा मोबाइल पर कैसे निकाले ?
यूपी भू नक्शा को मोबाइल एप के द्वारा भी निकाला जा सकता है, या आप ऊपर दी गई प्रक्रिया से UP Bhu Naksha को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से निकाल सकते हैं। मोबाइल या कंप्यूटर में निकालने की प्रक्रिया एक जैसी है। बस अंतर यह है कि मोबाइल में सारी जानकारी देखने में थोड़ा सा टाइम लग जाता है।
💨up bhulekh naksha ||bhulekh name change|| up ka naksha ||UP Bhu lekh

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 
💥Q.Bhunaksha UP ऑनलाइन कैसे देखें ?
उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upbhunaksha.gov.in/ मैं जाकर आप जिला तहसील और गांव को चयन करके खसरा नंबर के द्वारा भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। अथवा आप upbhulekh.gov.in के द्वारा खाता विवरण में जाकर खाता संख्या को लिखकर के यू पी भू नक्शा की वेबसाइट में जाकर मैप देख सकते हैं।

💥Q. खेत का नक्शा देखने की प्रक्रिया क्या है?
खेत का नक्शा देखने के लिए आप अपने खेत का खसरा नंबर लेकर राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in में जाकर खाता विवरण से भी खेत का नक्शा निकाल सकते हैं।

💥Q.उत्तर प्रदेश भू नक्शा में किसी तरह की त्रुटि के लिए कहां संपर्क करें?

अगर आपको अपने मैप (bhunaksha up) को लेकर या जमीन से जुड़ी हुई ऑनलाइन जानकारी लेनी हो तो आप इसके लिए तहसील ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं या नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर मेल करके अपनी परेशानी पूछ सकते हैं।

ईमेल – bhulekh-up@gov.in
फ़ोन – 0522-2217145

💥Q.उत्तर प्रदेश भू नक्शा   पोर्टल से क्या क्या जानकारी ली जा सकती है?
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस सुविद्या के द्वारा आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं | और इसके साथ यह भी देख सकते हैं, की किस जमीन का मालिक कौन है, और इसके अलावा आप जमीन का प्रकार, शजरा इत्यादि भी जान सकते हैं।

 💥Q.यूपी भू नक्शा पोर्टल  के किसी प्लाट की जानकारी कैसे ली जा सकती है?
यदि आप प्लाट खरीद या बेच रहे हैं, या इसमें अपनी जमीन या किसी और की जमीन का मालिकाना हक देखना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास कुछ जानकारियां जैसे की खाता संख्या और खसरा संख्या का पता होना अनिवार्य है।

1 टिप्पणी:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.