fcs up gov in यूपी राशन कार्ड लिस्ट नाम खोजें | NFSA list | ration card online
fcs.up.nic.in (खाद्य एवं रसद विभाग) राशन कार्ड खोजें उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश लखनऊ यूपी: FCS, यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट लिंक योगी आदित्यनाथ सरकार (gov) गरीब, दैनिक वेतन अर्जक के लिए स्वतंत्र राशन का वितरण शुरू. खाद्य एवं रसद विभाग विभागीय सर्वेक्षण 2020 के अनुसार राशन कार्ड हेतु पात्र परिवारों की सूची
| fcs up | UP Ration Card | fcs uttar pradesh | यूपी राशन कार्ड लिस्ट. Check Name Online @ fcs.up.gov.in and Check/Search Online UP Ration Card List
UP राशन कार्ड लिस्ट (New) 2020 | fcs up gov in
आपूर्ति एवं खाद्य रसद विभाग, उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा NFSA के लिये पात्रता के तहत राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन किया है वो अपना नाम आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। APL या BPL सूची वाले लाभार्थी भी अपना नाम up नई लिस्ट में चेक कर सकते हैं। जिन लोगो का नाम नई लिस्ट में नही है वह फिर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिनके राशन कार्ड में कोई गलती या कमी है वह उसमें संसोधन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
FCS प्रवासी पात्रता लिस्ट उत्तरप्रदेश
खाद्य एवं रसद विभाग उत्तरप्रदेश की वेबसाइट पर प्रवासियों की पात्रता सूची जारी कर दी गई है अर्थात जो श्रमिक मजदूर काम करने के लिये दूसरे राज्यों में गए हुये थे और कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में अपने अपने गांव या शहर में वापिस आ गए। उनके द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन किया गया था। उन अवरुद्ध प्रवासियों की राशन कार्ड की पात्रता सूची जारी कर दी गयी है, लाभार्थी नीचे दिए गए लिंक से अपना नाम राशन कार्ड सूची 2020 में देख सकते हैं-
💨ration card online | ration card check | ration card digitization | ration card online apply
UP राशन कार्ड डाटा 2020
कुल अंत्योदय राशन कार्ड | 4091279 |
कुल अंत्योदय लाभार्थी | 12837114 |
कुल पात्र गृहस्थी कार्ड | 31710750 |
कुल पात्र गृहस्थी लाभार्थी | 125983531 |
fcs ई-चालान डाउनलोड करें – Download E Challan
एफसीएस ई चालान डाउनलोड करने के लिए कृपया अपना जिला, क्षेत्र, निकाय/विकास खंड, आवंटन माह, वित्तीय वर्ष, आवंटन का प्रकार चुनकर दुकान कोड संख्या भरें। याद रहे दुकान कोड संख्या आपको सही तरह से पता होनी चाहिए तभी आप ई चालान डाउनलोड कर पाएंगे।
💨ration card online | ration card check | ration card digitization | ration card online apply
UP प्रवासी मजदूरों के लिए नया राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र
जब से देश में कोरोना आया है हर कोई व्यक्ति बहुत परेशान है लेकिन सबसे ज्यादा कोरोना का असर दूसरे राज्यों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर पढ़ा क्योंकि वो लोग अपना घर बार छोड़कर दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं, जब देश में लॉकडाउन लगा तब सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी मजदूरों को हुई कि अब वे लोग अपने घर कैसे जाएँ उनके खाने पीने का इंतजाम कैसे होगा, किंतु भारत सरकार ने आर्थिक मदद की ही और राज्यों ने भी अपने प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत सहायता की। यूपी सरकार ने प्रवासियों की सुविधा के लिए कहीं से भी राशन लेने की सुविधा दी, साथ ही अब प्रवासी मजदूर नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवासी मजदूर रसद विभाग, उत्तरप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट से नए राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रपत्र डाउनलोड कर सकते है।
प्रवासी श्रमिकों के लिए राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करें
TDPS के अंतर्गत बने BPL/अंत्योदय कार्ड खोजें
TDPS (Targeted Public Distribution System) योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को PDS प्रणाली से अत्यधिक कम दामों पर अनाज उपलब्ध करवाना है तथा गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोगों को अधिक मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाना है।
PDS प्रणाली की कमियों को दूर करने के लिए सरकार ने गरीबों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जून 1997 में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) को फिर से विकसित किया।
| fcs up | UP Ration Card | fcs uttar pradesh | यूपी राशन कार्ड लिस्ट. Check Name Online @ fcs.up.gov.in and Check/Search Online UP Ration Card List
TDPS के अंतर्गत बाने BPL या अंत्योदय कार्ड खोजने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-
- रसद विभाग उत्तरप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएँ।
- “बी पी एल / अंत्योदय कार्ड खोजें” पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको मांगी गयी जानकारी भरनी होगी।
- जैसे- जिला, क्षेत्र, विकास खंड, ग्राम पंचायत, कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम, मुखिया के पिता का नाम व कार्ड संख्या भरें
- यहाँ पर आपको क्रमांक 1,2,3,4,5 भरना अनिवार्य है और 6,7,8 में कोई एक विकल्प भर सकते हैं।
- फॉर्म भरने के बाद खोजें पर क्लिक करे।
खाद एवं रसद विभाग उत्तरप्रदेश: खाद्यान्न एवं चीनी का रोस्टर प्लान
खाद्यान्न एवं चीनी का रोस्टर प्लान के अंतर्गत हम अपने मंडल में कितने जिले आते हैं और उन जिलों में कितनी राशन की दुकानें हैं देख सकते है। रोस्टर प्लान से हमको पता चलता है की कब कौन सी दुकान से गल्ला उठेगा और उसका वितरण कब होग। उचित दर दुकान विक्रेता का नाम व पता भी देख सकते हैं, इसके द्वारा राशन की दुकान पर कितने APL/ BPL/ AYY कार्ड हैं और उन कार्डों पर कितना राशन दिया जाएगा आदि सब देख सकते है।
उत्तरप्रदेश में खाद्यान्न एवं चीनी का रोस्टर प्लान देखने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। आप दिए गए लिंक https://fcs.up.gov.in/Important/roster_sugar.aspx पर क्लिक करके सीधे उत्तरप्रदेश fcs साइट पर रोस्टर प्लान देख सकते है।
| fcs up | UP Ration Card | fcs uttar pradesh | यूपी राशन कार्ड लिस्ट. Check Name Online @ fcs.up.gov.in and Check/Search Online UP Ration Card List
UP राशन कार्ड लिस्ट 2020 उत्तरप्रदेश में जिला अनुसार नाम खोजें
उत्तरप्रदेश एफसीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी कर दी गयी है, जिसमे लाभार्थी अपना नाम, जिला एवं शहर के अनुसार राशन कार्ड लिस्ट में खोज सकते हैं। इसके लिये आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा-
- सबसे पहले आपको आपूर्ति, खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जाना होगा।
- ‘एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची’ पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।

- नए पेज में यूपी के सभी जिलों की लिस्ट आपको दिखेगी, जिसमें अपने जिले पर क्लिक करें।

- जिले पर क्लिक करने के बाद आपको नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सूची दिखेगी, अपने शहर पर क्लिक करें।

- उसके बाद आपको अपने ग्राम/शहर पर क्लिक करना होगा फिर नया पेज खुलेगा और आपको अपने क्षेत्र के दुकानदार का नाम तथा APL/BPL/ANTYODAY राशन कार्ड की कुल संख्या आपको दिख जाएगी।

- राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करें, यदि वह नीले रंग में हाईलाइट है तो उस पर क्लिक करके अपना नाम देख सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में आपको अपनी सूची अपडेट होने का इंतजार करना होगा।
यूपी एपीएल/ बीपीएल/ अंत्योदय राशन कार्ड लिस्ट 2020
राशन कार्ड प्रत्येक परिवार के लिये जरूरी होता है, खासकर गरीब परिवार के लिये। राशनकार्ड की जरूरत अधिकतर सरकारी कामों में पड़ती है, राशन लेने के लिये ये एक मात्र दस्तावेज है जिसे देखकर ही गल्ला दुकानदार हमको राशन देता है। यदि आपके पास राशन कार्ड नही है तब आपको हो सकता है राशन न मिले। सरकार ने नए राशन बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब किसी को तहसील या प्रधान के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है आप किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड बनवा सकते हैं। उत्तरप्रदेश सरकार ने अलग अलग राशन कार्ड के लिये राशन वितरण की व्यवस्था कर रखी है, एपीएल/ बीपीएल/ अंत्योदय कार्ड धारकों को उनके कार्ड के अनुसार राशन मिलता है। नई राशन कार्ड लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे आप जनपदों के अनुसार देख सकते हैं या अपना नाम लिस्ट में खोज सकते हैं।
| fcs up | UP Ration Card | fcs uttar pradesh | यूपी राशन कार्ड लिस्ट. Check Name Online @ fcs.up.gov.in and Check/Search Online UP Ration Card List
- वोटर आइडी कार्ड नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- परिवार के मुखिया का फोटो
- पैन कार्ड
- एलपीजी गैस कनेक्शन नंबर
- बैंक खाता नंबर
- हर सदस्य की आय का विवरण तथा
- वार्ड का नाम और नंबर
जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से आधार सीडिंग कराये जाने की योजना
जिन प्रकरणों में राशनकार्ड में धारक के किसी सदस्य का नाम आधार में दर्ज नाम से भिन्न हो तो वह एस0एस0०डी0जी0,/जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से ही लाभार्थी आधार कार्ड के अनुसार दर्ज नाम एवं संख्या अंकित कर सकता है। संशोधन के उपरान्त सम्बन्धित एस0आई0 लॉगिन पर पूर्व में डेटा बेस में उपलब्ध नाम तथा आधार नम्बर एवं उसके सापेक्ष ‘एस0एस0डी0जी0// जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त वांछित संशोधन प्रदर्शित रहेगा। यदि एस0आई0 संशोधन को उपयुक्त पाता है तो बिना आधार नम्बर भरे उसे डेटा बेस में सीड कर सकेगा।
💨ration card online | ration card check | ration card digitization | ration card online apply
कोरोना संकट में गरीबों की मदद के लिये मोदी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुये राशन कॉर्ड धारकों के लिये एक बड़ी घोषणा की है। अब देश के प्रत्येक राशन कार्ड धारक को नवम्बर तक मुफ्त राशन मिलेगा अर्थात प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 5 किलो गेंहू या 5 किलो चावल बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा, साथ ही प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 1 किलो चना भी दिया जाएगा। यह योजना लॉकडाउन में चालू हुई थी जिसे अब नवंबर तक कर दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री अन्न योजना से सरकार को 90 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा और शुरू के 3 महीनों को भी जोड़ दिया जाए तो कुल 1.5 लाख करोड़ रूपये इस योजना पर खर्च हो जाएंगे।
💨ration card online | ration card check | ration card digitization | ration card online apply
fcs up nic in (खाद्य एवं रसद विभाग) UP Ration Card 2020
fcs up nic in राशन कार्ड सूची 2020 यूपी ऑनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति जिलावार लागू करें: उत्तर प्रदेश सरकार, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (खाद्य एवं आपूर्ति विभाग) को जारी किया जाएगा यूपी न्यू राशन कार्ड लिस्ट जिलेवार (यूपी न्यू राशन) कार्ड लिस्ट जिला वार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से। यूपी सरकार ने एक नए के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया है. UP New Ration Card List 2020 घोषित Online Apply, Application Form Status District Wise at fcs up nic in यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 उत्तर प्रदेश एफसीएस राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, फ्री राशन कार्ड स्टेटस चेक करें। एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड सूची देखें।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची में खोजें

Click here to check https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx
💨ration card online | ration card check | ration card digitization | ration card online apply
Breaking News For UP Ration Card:
राशन कार्ड पर सरकार ने बदले नियम, 80 करोड़ लोगों के काम की बात| अगर आप भी राशनकार्डधारी हैं तो आपके लिए एक राहत की खबर है. दरअसल, केंद्र सरकार ने एक नियम में बदलाव किया है. सरकार के फैसले का फायदा करोड़ों लाभार्थियों को मिलने की उम्मीद है. | खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब ऐसी खबरें चल रही थीं कि आधार से नहीं जुड़े राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे. बता दें कि अब भी करोड़ों राशनकार्डधारक हैं जो आधार से लिंक नहीं हो सके हैं|
अब इस काम की समय सीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया है, मतलब ये कि आप राशन कार्ड और आधार की लिंकिंग 30 सितंबर तक करा सकते हैं| बयान के अनुसार जब तक मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश नहीं जारी करता तब तक किसी भी सही लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन देने से मना नहीं किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि किसी का राशन कार्ड आधार संख्या नहीं जुड़े होने के कारण रद्द नहीं किया जाएगा|

कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन से सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार मजदूरों को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपये सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर रही है। यूपी में फ्री राशन भी दिया जा रहा है तथा जो प्रवासी मजदूर हैं उनके लिये नया राशन कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है।
💨ration card online | ration card check | ration card digitization | ration card online apply
किस कार्ड पर कितना राशन UP Ration Card
- अंत्योदय कार्ड पर-20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल,
- मनरेगा जॉब कार्ड पर प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल,
- श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल,
- नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल
इस वेबसाइट की जानकारी पाठकों के लिये बहुत ही उपयोगी है ।
जवाब देंहटाएं🙂💡💡💡
इस वेबसाइट पर पाठकों को बहुत ही सरल और सहज भाषा मे जानकारी देने की कोशिश की गई है ।
💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬💬
जोकि पाठकों के लिय बहुत अच्छी बात है । अतः हमारी पाठकों से राय है। कि इस वेबसाइट पर बताई गई जानकारी का लाभ ले ।
ओर मै इस वेबसाइट के सस्थापक को भी बहुत बधाई देता हूं ।
ओर भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं ।
धन्यवाद
Indian sarkari yojana
aapka post logo ko bahut achhi janakri mil rahi hai
जवाब देंहटाएंबिहार राशन कार्ड लिस्ट
Nice Blog. Read our article on how to check your name in the new list of ration card. You can watch it online through the internet sitting at home. Rashtriya Parivarik Labh Yojana
जवाब देंहटाएं