PM KISAN 7TH INSTALLMENT जारी | Pradhanmantri Kisan Samman nidhi | How to check Pm kisan Status

 PM KISAN 7TH INSTALLMENT जारी  | Pradhanmantri Kisan Samman nidhi | How to check Pm kisan Status:

pm kisan status

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसानों के लिए नरेंद्र मोदी जी ने एक खुशखबरी देते हुए आज देश भर के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत ₹2000 की किस्त या Pm Kisan की 7वीं किस्त का पैसा भेज दिया है , अभी किसान गेहूं सरसों की बुवाई कर चुके हैं एवं इन पैसे कि उन्हें बेहद जरूरत है , यह पैसा किसानों की अभी सिंचाई एवं खाद की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगा ।

💨pm kisan list | pm kisan registration | pm kisan app |pm kisan helpline number | pm kisan status | kisan samman nidhi

बात करें तो किसान इतने ज्यादा परेशान हैं एवं पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर एक साथ इतने किसान अपने खाते के पैसे को चेक कर रहे हैं Pm Kisan Status देखे रहे है कि वेबसाइट ने ही दम तोड़ दिया या नहीं पीएम किसान योजना की वेबसाइट अभी खुल ही नहीं रही है , जो यह बताता है कि करोड़ों किसान इस पैसे के लिए व्याकुल है और उन्हें इस पैसे की बहुत जरूरत है।

➡️ PM KISAN 7TH INSTALLMENT जारी  | Pradhanmantri Kisan Samman nidhi | How to check Pm kisan Status

Pm Kisan 7वीं किस्त के लिए बहुत सारे किसान पात्र हैं लगभग इस बार 9करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त की रकम भेजी गई है ऐसे में बहुत सारे ऐसे भी किसान हैं जिनके खाते में ₹2000 क्रेडिट होने का s.m.s. उन्हें मोबाइल पर नहीं मिला है ,दोस्तों अगर आज की बात करें तो सरकार ने पैसे तो भेज दिए हैं लेकिन यह पैसा आपके खाते में जमा हो भी सकता है और नहीं भी ऐसी स्थिति में आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा और जब PM Kisan की वेबसाइट खुलने लगेगी यानी एक-दो दिन बाद तो आप अपने PM Kisan status को चेक कर आसानी से जान पाएंगे कि आपकी Pm Kisan 7th Installment Status की जानकारी क्या दिखा रही हैं ।


दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बहुत सारे फर्जी किसान ने भी अपना पंजीकरण किया था ऐसे में बहुत सारे किसानों का डाटा पोर्टल से डिलीट भी किया गया और सरकार के द्वारा एक फ्रेश PM Kisan List 2020 21 के लिए अपलोड किया गया , यदि आपका नाम पीएम किसान की नई सूची में है तो आपको यह Pm Kisan की 7वीं किस्त कि रकम जरूर मिलेगी ।

➡️ PM KISAN 7TH INSTALLMENT जारी  | Pradhanmantri Kisan Samman nidhi | How to check Pm kisan Status

PM KISAN 7TH INSTALLMENT STATUS CHECK

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं ।
  •  वेबसाइट पर जाते ही आपको राइट साइड में Farmer’s corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  •  फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन के अंतर्गत आपको Beneficiary Status का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  •  Beneficiary Status क्या ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर में से किसी की जानकारी दर्ज करेंगे ।
  • आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
  • अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)
  • फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)
  • डालकर, तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक कर दें.
  •  अपनी मनचाही जानकारी दर्ज कर आपको Get Data के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप Get Data के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Pm Kisan 7th Installment Status की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
➡️ pm kisan list | pm kisan registration | pm kisan app |pm kisan helpline number | pm kisan status | kisan samman nidhi

यदि आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नई लिस्ट में हैं और आपको पीएम किसान योजना के तहत छठी किस्त मिली है तो ज्यादातर संभावना है कि आपको पीएम किसान योजना के तहत सातवीं किस्त की भी रकम आएगी , यदि आज 25 दिसंबर 2020 तक आपके खाते में सातवीं किस्त की रकम नहीं आई है तो आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा और आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त  की रकम जमा हो जाएगी ,यदि कोई समस्या आती है तो आप अपना पीएम किसान स्टेटस चेक जरूर करें और कारण जान ले ।

Q 1. क्या Pm Kisan की 7वीं किस्त नहीं मिलेगी ?

नहीं ऐसा नहीं है अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वाकई में हकदार हैं और अब तक आपका नाम पीएम किसान लिस्ट में शामिल है तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त की रकम जरूर मिलेगी ।

Q 2. Pm Kisan 7th Installment पैसा कब तक आएगा ?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के किसानों को संबोधित करते हुए Pm Kisan की 7वीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को भेज दी गई है ।

Q 3. 25 दिसंबर 2020 सातवीं किस्त का पैसा नहीं आया क्या करें ?

जिन किसानों को पीएम किसान योजना के तहत निरंतर सभी किस्त मिलती आ रही है और जिन्हें अब तक छठी किस्त मिल चुकी है उन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है यदि आज 25 दिसंबर 2020 तक आपको पैसा नहीं मिला है तो आप अपने पीएम किसान के स्टेटस को चेक करें और देखें क्या कारण है ,यदि सब सही है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और कुछ दिनों के भीतर आपके खाते में Pm Kisan की 7वीं किस्त के पैसे आ जाएंगे ।

💨pm kisan list | pm kisan registration | pm kisan app |pm kisan helpline number | pm kisan status | kisan samman nidhi

Q 4. पीएम किसान वेबसाइट नहीं खुल रहा है क्या करें ?

हम बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त के लिए देश के बहुत सारे किसान व्याकुल हैं जैसा सभी किसानों को पता चला है कि 25 दिसंबर को सरकार के द्वारा Pm Kisan की 7वीं किस्त की रकम भेजी जाएगी तो सभी किसान एक साथ इस वेबसाइट पर अपना पीएम किसान स्टेटस चेक करने में लग गए हैं , जिस कारण से वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ चुका है और यह वेबसाइट इतने ट्राफिक को झेल नहीं पा रहा है , तो परिणाम स्वरूप वेबसाइट अभी डाउन है । इसलिए आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा और जैसे-जैसे वेबसाइट पर किसानों की भीड़ कम होगी वेबसाइट पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा ।

Q 5. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शिकायत कहां करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं अन्यथा आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फीडबैक भी दर्ज कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.