PM Kisan Status Check 2021 8th Installment Status - Out Today | Full Process for checking PM Kisan Staus

 PM Kisan Status Check 2021 8th Installment Status - Out Today

pm kisan status

Status check of PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8th installment: Prime Minister Narendra Modi had on May 14 disbursed the eighth installment of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PMKSNY) by which farmers will get Rs 2,000 directly in their bank accounts.

The PM-Kisan Yojana was launched by the government to help the small and marginal farmers of the country with minimum income support of up to Rs 6,000 per year. The May 14 payout was the first installment of PM Kisan for the financial year 2021-22.

Prime Minister Narendra Modi had on May 14 disbursed the eighth installment of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PMKSNY) by which farmers will get Rs 2,000 directly in their bank accounts.
स्टेप 1 :- स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल pmkisan.gov.in है.

स्टेप 2 :- पोर्टल पर जाने के बाद, बार में बने “Farmer’s corner” पर क्लिक करें.

स्टेप 3 :- “Farmer’s corner” पर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे वहां पर तीन ऑप्शन हैं. उसमें से “Benificary status” पर क्लिक करें.


स्टेप 4 :- Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर आ रहे बॉक्स में अपना,

आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)

फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)
डालकर, तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक कर दें.

स्टेप 5 :- आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get Data” पर क्लिक कर दें.

स्टेप 6 :- “Get Data” पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्टेटस देख सकेंगे. इसमें आपकी तीनों किस्तों की डिटेल्स दिखाई जाएंगी.

जैसा के आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं, सही जानकारी भरने के बाद आपको किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जायेगी | जैसे के आवेदक की रजिस्ट्रेशन संख्या , रजिस्ट्रेशन डेट, अकाउंट नंबर , पहली, दूसरी और तीसरी किश्त की जानकारी |

आशा है इस लेख के माध्यम से किसान सम्मान योजना की आवेदन की स्तिथि और खाते में पैसे भेजे गए या नहीं, यह जानकारी आपको मिल गई होगी | किसी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें


जरुरी लिंक्स:

आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in
पीएम किसान भुगतान (किश्त) की स्तिथि देखें

PM Kisan योजना का स्टेटस यानि आवेदन की स्तिथि या पेमेंट की स्तिथि कौन देख सकता है और कैसे?
इस योजना में जिन जिन किसानों ने आवेदन किया या वो अपने आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन देख सकते हैं । साथ ही साथ जिन किसानों का आवेदन स्वीकार हो चूका है वो अपने किश्त भुगतान की स्तिथि देख सकते हैं

किसान सम्मान निधि योजना की किश्त भुगतान स्तिथि ऑनलाइन देखने के लिए क्या आवश्यक है?
इसके लिए योजना में दिया गया बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर अनिवार्य है । इन तीनों में से कोई भी एक देकर आप PM Kisan Status देख सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.