यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020 @fcs.up.nic.in:- उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिकों के लिये राशन कार्ड बनवाने के लिये नयी अधिसूचना जारी कर दी है। नया राशन कार्ड बनवाने के लिये आपको यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020 कैसे करना होगा। साथ ही आप इस लेखा में यूपी राशन कार्ड लिस्ट2020 कैसे चेक करनी है उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। उत्तर प्रदेश के वो सभी नागरिक जो अपने अपने राशन कार्ड की जानकारी चाहते हैं या उत्तरप्रदेश राशन कार्ड List 2020 देखना चाहते है। वो इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से पढ़े | इस आर्टिकल में हम UP नई राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं |
यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें या फिर उत्तरप्रदेश APL BPL राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
जैसा की हम सभी जानते हैं की राशन कार्ड की एक आम आदमी की लाइफ में कितनी अहमियत होती हैं | अगर आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी जिले में रहते हैं तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है | ये राशन कार्ड हमारे सरकारी और गैर सरकारी कामों में प्रयोग होता है | राशन कार्ड के माध्यम से ही हम केंद्रीय तथा राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं |
UP Ration card Apply Online 2020 detail
योजना का नाम
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020
विभाग
खाद्य एवं रसद विभाग
राशन कार्ड सूची
उपलब्ध है
लाभार्थी
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिक
लक्ष्य
राज्य के सभी गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना
जिन लोगों ने पहली बार राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वो अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं | स्टेटस को चेक करने के लिए हमने इस आर्टिकल में कुछ साधरण से स्टेप दिए है जिसे आप फॉलो केर के अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड को तीन भागों में विभाजित किया है जिसमें APL, BPL, AAY कार्ड धारक आते हैं | इन कार्ड के धारक इनका प्रयोग विभिन्न सरकारी योजनाओ में कर सकते हैं | निचे हम इन राशन कार्ड की विशेषताए बता रहे हैं |
Uttarpradesh Ration card Apply Online 2020
ये कार्ड लोगों की आर्थिक स्थिति के हिसाब से बनाये जाते हैं
APL कार्ड बस उन्ही लोगों को दिए जाते हैं जो की गरीबी रेखा से ऊपर की कटेगरी में आते हैं |
APL राशन कार्ड नीला कलर का होता है |
इस कार्ड का प्रयोग कर एक व्यक्ति अपने परिवार के लिए एक माह में 15 किलो तक का आनाज सस्ते दाम पे खरीद सकता है |
BPL कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिनका जीवन स्तर गरीबी रेखा नीचे से नीचे आता है
इस कार्ड का रंग लाल होता है |
इस कार्ड की मदद से एक व्यक्ति 25 किलो तक का अनाज खरीद सकता है |
सबसे आखिरी कार्ड AAY कार्ड है, ये कार्ड जो बेहद गरीब परिवार होते हैं उनको प्रदान किया जाता है |
यह कार्ड पीले रंग में मिलता है |
इस कार्ड के जरिये एक परिवार 35 किलो तक का अनाज राशन कोटे से ले सकता है |
UP राशन कार्ड ऑफ़लाइन आवेदन | UP Ration Card Form Download Offline
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन आप ऑफलाइन तरीके से ही कर सकते हैं कुछ समय पहले राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन तरीका भी अपनाया गया था किन्तु इसमें पारदर्शिता की कमी के कारण बंद कर दिया गया। अब आप यूपी में केवल ऑफलाइन ही राशन कार्ड बना सकते है इसके लिए क्या स्टेप है आप नीचे देख सकते हैं। 1. सबसे पहले उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग आधिकारिक पोर्टल पर जायें वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें [ फॉर्म यहां से डाउनलोड करें ] 2. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद। आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी सही ढंग से भरें। 3. आवेदन फॉर्म भरने के बाद। भरे हुए UP Rashan Card Application Form राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में जमा करायें। ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो फॉर्म को तहसील कार्यालय में जमा करें। 4. आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद। आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद पावती पर्ची लें। 5. कुछ दिनों पावती पर्ची को लेकर अपने राशन विक्रेता के पास जायें। राशन विक्रेता के पास आपका राशन कार्ड आ जायेगा।
यूपी राशन कार्ड नई सूची में नाम कैसे देखें
अगर आपने उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के पास राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते है की आपका राशन कार्ड अभी तक बना है या नहीं या फिर आप जानना चाहते हैं की यूपी राशन कार्ड नई सूची में नाम कैसे देखें तो इसके लिये आपको आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.nic.in पर जाना होगा। और जैसे जैसे नीचे बताया गया है उस तरह से आपने भी UP Ration Card List 2020 या यूपी राशन कार्ड पात्रता सूची चेक कर लेनी है।
सबसे पहले उत्तरप्रदेश Ration Card के वेबसाइट पर जाएं
जो लोग भी अपना नाम नई सूची में देखना चाहते हैं या यूपी राशन कार्ड पात्रता सूची देखना चाहते हैं वो सबसे पहले उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जायें यहाँ क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद थोड़ा इंतजार करें क्यू कि वेबसाइट पे बहुत सारा ट्रैफिक होने की वजह से थोड़ा धीरे खुल रही |
जैसे ही वेबसाइट खुल जाती है , राष्ट्रीय खाद्या सुरक्षा अधिनियम (NFSA ) की पात्रता सूची पर क्लिक करे | हमने निचे दिए हुए चित्र में भी ये दिखा रखा है |
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिसमे सभी जिलों की लिस्ट होगी |
अब आपका जो भी जिला है उसपे क्लिक करें |
फिर से एक नया पेज आएगा जिसमे ग्रामीण और शहरों की लिस्ट होगी |
आप जिस भी टाउन में रहते हैं उसपे क्लिक करें |
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम चेक करें
पुनः एक नया पेज खुलेगा जिसमे दुकानदार का नाम और राशन कार्ड नंबर दिया होगा |
अब आपको क्या करना है कि अपने दुकानदार के नाम के सामने दिए हुए कार्ड संख्या पे क्लिक करना होगा |
जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे एक और लिस्ट खुल के सामने आएगी जसिमे डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या और धारक के कार्ड की पूरी जानकारी होगी |
अब आप अपने नाम के सामने वाले कार्ड संख्या पे क्लिक करें |
क्लिक करते ही अपने राशन कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |
आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट लेके कही भी उपयोग कर सकते हैं |
Leave a Comment