PM-kisan Scheme: 15 दिन में किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचे 2000-2000 रुपये: (PM-KISAN)
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan Scheme) के तहत 7वीं किस्त का पैसा 31 मार्च 2021 तक किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता रहेगा. जैसे-जैसे राज्यों की ओर से अन्नदाताओं के रिकॉर्ड की वेरिफिकेशन केंद्र को मिलती रहेगी, पैसा रिलीज किया जाएगा. इस बीच पिछले 6 दिन में ही मोदी सरकार ने 6,22,969 और किसानों को 2000-2000 रुपये भेज दिए हैं. ताकि वो खेती से जुड़ी अपनी जरूरतों पूरी कर सकें.
अगर आवेदन के बाद भी आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो अपना रिकॉर्ड चेक कर लें कि कहीं उसमें गलती तो नहीं है. गलती ठीक करवा लेंगे तो आने वाले कुछ दिन में लाभ मिल जाएगा. वरना आप एक किस्त से वंचित हो सकते हैं. जब से आपका वेरिफिकेशन होगा तभी से पैसा मिलेगा. पिछली किस्त मिलने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है. देश के 1.44 करोड़ किसानों को आवेदन करने के बाद भी सिर्फ इसलिए पैसा नहीं मिल सका क्योंकि या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है या फिर आधार कार्ड नहीं है.
कितने किसानों का रिकॉर्ड है दुरुस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अगस्त को 7वीं किस्त के रूप में 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. उसके बाद भी पैसे भेजे जाने का क्रम जारी है. अब दिसंबर तक इस योजना के 11.45 लाभार्थी हो गए हैं. ये वे किसान हैं जिनके कागजात दुरुस्त हैं. सरकार चाहती है कि इस योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को डायरेक्ट उनके अकाउंट में पैसा देकर उनकी आय बढ़ाई जाए.
कितना पैसा मिलेगा
इस स्कीम के जरिए पिछले 24 महीने में केंद्र सरकार 1.1 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किया है. इस स्कीम के लिए हर साल लगभग 75 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. यानी अगले 10 साल में लगभग साढ़े 7 लाख करोड़ रुपए किसानों को मिल जाएंगे. इसका रजिस्ट्रेशन हमेशा खुला हुआ है. किसान कभी भी खुद आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसे कृषि विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
Leave a Comment