SAHAJ JAN SEVA KENDRA / CSC CENTER क्या है? JANSEVA KENDRA KAISE KHOLE?

 💨jan seva kendra, jan seva kendra kaise le 2020, jan seva kendra kaise le, jan seva kendra kaise khole, jan seva kendra registration, how to open jan seva kendra in hindi, jan seva kendra services list, cms jan seva kendra kaise khole, jan seva kendra kya hai, vayamtech jan seva kendra, sahaj jan seva kendra, sahaj jan seva kendra kaise khole, cms jan seva kendra, jan seva kendra me kya kya hota hai, jan seva kendra list up, how to open jan seva kendra, janseva kendra kaise khole, jan sewa kendra, UP CSC Jan Seva Kendra

sahaj logo


दोस्तों CSC Jan Seva Kendra भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Information technology के अधीन काम करने वाली संस्था है! भारत के ग्रामीण व दूर दराज के इलाकों में तमाम सरकारी योजनाओं, सरकारी सेवाओं का लाभ का पैसे और बिना भागदौड़ पहुँचने के उद्देश्य से किया गया था!

और CSC स्कीम के जरिये केंद्र व राज्य सरकार की तमाम सेवाएं आम जनता तक पहुंचाई जा रही है!और इस योजना के भीतर लगभग 10 लाख लोगो को उनके गाँव में ही रोजगार मिला है! अगर आप भी अपने गाँव में सरकार के साथ मिलकर Up CSC Jan Seva Kendra खोलना चाहते है! और इसका लाभ लोगो तक पहुंचा कर हर महीने 15-20 हजार रूपये कमाना चाहते है! तो इस पोस्ट को पढना जारी रखें!


सीएससी सेंटर क्या है? SAHAJ JAN SEVA KENDRA / CSC CENTER क्या है?

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलने के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है। सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center क्या होता है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center एक ऐसा सर्विस सेंटर है। जिसे दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार की सहायता से खोला जाता है।   Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोलने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य देश के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को  सभी प्रकार के डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्राप्त कराना है।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के माध्यम से  दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , पेंशन योजना फार्म , राशन कार्ड योजना , जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र , आधार कार्ड आदि सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , मनोरंजन , बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC CENTER की आवश्यकता क्यों हुई –

भारत सरकार आज सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर रही है। डिजिटलीकरण की ओर बढ़ते हुए भारत में Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center जैसे सर्विस सेंटर की आवश्यकता है। क्योंकि आज भी ऐसे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को ऑनलाइन और इंटरनेट के बारे में जानकारी नहीं है। जिन्हें जानकारी है भी उन्हें इतनी अधिक जानकारी नहीं है। कि वह भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकें।

भारत सरकार द्वारा डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराने से जहां आम नागरिकों को बहुत सी सुविधाएं आसानी से घर बैठे प्राप्त हो जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ नागरिकों को बड़ी बड़ी लाइनों में नहीं लगना पड़ता है। और न ही किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। राज्य सरकार द्वारा Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं की सुविधा प्रदान की जाती है।


Types Of Up CSC Jan Seva Kendra

  • Central Government Operated CSC-Common Service Center
  • State Government/ DSP Operated Up CSC Jan Seva Kendra

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के लिए आवश्यक सामग्री –

ऊपर बताई गई योगिता को पूरा करने के साथ-साथ यदि आप सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलना चाहते हैं। तो इसके लिए आवश्यक सामग्री भी आपके पास होनी आवश्यक है। जिसके पश्चात ही आप Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center को आसानी से चला सकते हैं।  सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की स्थापना करने के लिए सामग्री की अनुमानितकी धनराशि ₹150000 तक है। जिसके लिए लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।

  • सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की स्थापना करने के लिए आपके पास कम से कम 100 से डेढ़ सौ वर्ग मीटर का एक कमरा होना चाहिए।
  • आपके पास दो पर्सनल कंप्यूटर भी होने चाहिए। जिसमें कम से कम विंडो XP ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। अथवा विंडो का लेटेस्ट वर्शन होना आवश्यक है।
  • कंप्यूटर एवं अन्य सिस्टम को संचालित करने के लिए आपके पास कम से कम 5 घंटे तक काम बैटरी बैकअप भी होना आवश्यक है।
  • इसके लिए आप बैटरी इन्वर्टर , जनरेटर अथवा सौर ऊर्जा आदि में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center को सुचारु रुप से चलाने के लिए आपके पास 2 प्रिंटर भी होना चाहिए।
  • आपके कंप्यूटर में कम से कम 512 MB RAM और हार्ड डिक्स कम से कम 120 GB की होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आपके पास डिजिटल कैमरा / वेब कैमरा , इंटरनेट कनेक्शन , बायोमेट्रिक स्कैनर , सीडी-डीवीडी ड्राइवर आदि भी होना आवश्यक है।

सहज जनसेवा केंद्र / CSC CENTER की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख पोर्टल –

सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की सुविधा प्रदान करने वाली सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पोर्टल हैं। जिनमें प्रमुख पोर्टल निम्नलिखित है। जहां आप Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Application Process CSC Common Service Center

भारत सरकार के आईटी विभाग के अधीन काम करने वाले Common Service Center के माध्यम से भारत सरकार के तमाम Government Department की Services के साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है! इसका रजिस्ट्रेशन निशुल्क होता है! लेकिन इसको खोलने के लिए CSC TEC नामक एक CSC TEC Exam Pass करना होता है! जिसकी लगभग 1500 Fee Pay करना पड़ता है! यह सेंटर खोलने के बाद भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर सकते है!

How To Apply For Up CSC Center

Up CSC Scheme के बेहतर संचालन हेतु Up Government द्वारा कई District Service Providers को काम दिया गया है! नीचे दी गयी Link से आप अपने जिले के अनुसार अपने District Service Provider से संपर्क करें! संपर्क करके आप एक न्यू यूपी सीएससी जन सेवा केंद्र खोल सकते है! हालाँकि अगर आप मौजूदा समय में एक CSC Vle है! तो कृपया अपने सीएससी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करें! क्योंकि बहुत से District में CSC SPV द्वारा Vles को UP Jan Seva Kendra Portal की Services मुफ्त Provide की जा रही है!

Up CSC Jan Seva Kendra जो की मुख्यतः State Government and District Service Provider के द्वारा संचालित किए जाते है! वहां पर District Service Provider DSP/ State Government Department की सेवाएं उपलब्ध होती है!

💨jan seva kendra, jan seva kendra kaise le 2020, jan seva kendra kaise le, jan seva kendra kaise khole, jan seva kendra registration, how to open jan seva kendra in hindi, jan seva kendra services list, cms jan seva kendra kaise khole, jan seva kendra kya hai, vayamtech jan seva kendra, sahaj jan seva kendra, sahaj jan seva kendra kaise khole, cms jan seva kendra, jan seva kendra me kya kya hota hai, jan seva kendra list up, how to open jan seva kendra, janseva kendra kaise khole, jan sewa kendra, UP CSC Jan Seva Kendra

राजस्व विभाग 

  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • दैनिक राजस्व वाद तालिका
  • राजस्व वाद-न्यायलय आदेश प्रति
  • राजस्व वाद- वाद विवरण

पंचायती विभाग

  • कुटुंब रजिस्टर की नकल करने के लिए
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • गृह विभाग
  • लाउड स्पीकर/ लोक संबोधन प्रणाली/ ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
  • समाज कल्याण विभाग
  • शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (समान्य और अनु जाति/जनजाति)
  • अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
  • दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
  • दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता 
  • विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना 
  • दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना 
  • दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग
  • दिव्यांग पेंशन
  • और दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु अनुदान के लिए आवेदन 
  • दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन 
  • दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगो के लिए अनुदान 
  • इंटीग्रेटेड विभागीय सेवाएं कुल सेवाएं: 223
  • मुख्यमंत्री कार्यालय लोक शिकायत अनुभाग
  • जन शिकायत सेवा (IGRS)

नगरीय विकास विभाग

  • मृत्यु पंजीकरण 
  • जन्म पंजीकरण 
  • लाइसेंस पंजीकरण 
  • खाद्य एवं रसद विभाग
  • राशन कार्ड नवीनीकरण 
  • राशन कार्ड संशोधन 
  • नवीन राशन कार्ड 
  • राशन कार्ड नवीनीकरण 
  • प्रशिक्षण और रोजगार विभाग
  • रोजगार पंजीकरण 

श्रम विभाग

  • श्रमिक पंजीयन 
  • योजनाओं हेतु आवेदन 
  • श्रमिक अंशदान 
  • प्रतिष्ठान का पंजीकरण 
  • प्रतिष्ठान नवीनीकरण पंजीकरण 
  • पंजीकृत प्रतिष्ठान के लिए डुप्लीकेट प्रमाण पत्र जारी करना 
  • परिवर्तन की सूचना 
  • कॉट्रक्टर लाइसेंस 
  • प्रारंभ या पूरा काम के सूचना 
  • प्रतिष्ठान रोजगार ठेका श्रम का पंजीकरण 
  • मोटर परिवहन के पंजीकरण 
  • अनुबंध लाइसेंस के नवीकरण 
  • खाद्य एवं औषधि विभाग
  • औषधि केंद्र पंजीकरण 
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अनुभाग
  • खाद्य लाइसेंस और पंजीकरण प्रणाली 
  • वाणिज्य कर विभाग
  • ई-रिटर्न 
  • ई-रजिस्ट्रेशन 
  • धर्मार्थ कार्य विभाग
  • श्री काशीविश्वनाथ मंदिर वाराणसी के लिए ई पूजा और ऑनलाइन दान सुविधा  
  • उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए दार्शनिक स्थल की यात्रा हेतु पंजीकरण 
  • श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के यात्रियों द्वारा सब्सिडी की मांग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 
  • श्री सिन्धु दर्शन यात्रा सब्सिडी की मांग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 
  • ऊर्जा विभाग (ग्रामीण )
  • NSC पंजीकरण 
  • भार वृद्धि आवेदन 
  • नाम परिवर्तन आवेदन 
  • केटेगरी परिवर्तन आवेदन 
  • मनोरंजन कर विभाग
  • एकल सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, सचल सिनेमा/ विशेष चलचित्र प्रदर्शन, वीडियो सिनेमा, सचल वीडियो सिनेमा, स्थानीय चैनल और वीडियो लाइब्रेरी हेतु नवीन लाइसेंस
  • एकल सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, सचल सिनेमा/ विशेष चलचित्र प्रदर्शन, वीडियो सिनेमा, सचल वीडियो सिनेमा, स्थानीय चैनल, और वीडियो लाइब्रेरी के लाइसेंस का नवीनीकरण
  • चलचित्र/ डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम के लिए ऑपरेटर परमिट
  • विभिन्न मनोरंजन के लिए अनुमति (लाइसेंस्ड मनोरंजन, केबिल और डीटीएच को छोड़कर यथा मनोंरजन पार्क/ वाटर पार्क, कैबरे या फ्लोर शो, झूला, वीडियो में कौशल के खेल, मिमिकरी, कार्निवल, पपेट शो, अशास्त्रीय संगीत, घुड़दौड़, पूल गेम, बोल्लिंग येले, बिलियर्ड्स, स्रूकर उक्त सूची के अतिरिक्त अन्य मनोंरजन)
  • पुलिस विभाग
  • शिकायत हेतु आवेदन
  • किरायेदार के सत्यापन के लिए आवेदन
  • नौकर सत्यापन के लिए आवेदन
  • कर्मचारी सत्यापन अनुरोध
  • विरोध/ हड़ताल अनुरोध
  • कर्मचारी सत्यापन अनुरोध
  • चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध
  • जुलूस अनुरोध
  • कार्यक्रम/ प्रदर्शन अनुरोध
  • फिल्म शूटिंग अनुरोध
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध
  • प्राविधिक शिक्षा विभाग
  • पालीटेक्निक संस्थाओं के छात्रों हेतु स्थानांतरण प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना
  • प्रवजन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना
  • काशनमनी वापस किया जाना
  • चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना
  • पालीटेक्निक संस्थाओं के छत्रों के लिए उपबंधित अंक पत्र पर विनिश्रय
  • पालीटेक्निक संस्थाओं के छत्रों के लिए डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जिन्होंने उत्तीर्ण परिणाम के साथ शिक्षा की हो!
  • और पालीटेक्निक छात्रों के स्क्रूटनी के परिणाम की घोषणा
  • पुनः परीक्षा (Back Paper) के परिणाम की घोषणा
  • छात्र-छात्राओं के अंक-पत्र की त्रुटियों की शुद्धता
  • अनुकृति अंक-पत्र प्रदान करना
  • अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए संदप्त पेंशन/ उत्पादन पर विनिश्रय
  • प्रोविजनल डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदान करना
  • अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं के सेवानिवृत कर्मचारियों से सम्बंधित सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान पर विनिश्रय
  • परिवहन विभाग
  • पंजीयन प्रमाणपत्र की द्वीतीय प्रति
  • स्वामित्व हस्तांतरण
  • पता परिवर्तन
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • हाइफोथिकेशन प्रष्ठांकन
  • पंजीयन प्रमाण पर्टिकुलर
  • हाइफोथिकेशन निरस्तीकरण
  • हाइफोथिकेशन जारी रखना
  • नया परमिट
  • परमिट की द्वीतीय प्रति
  • परमिट नवीनीकरण
  • अस्थायी परमिट
  • विशेष परमिट
  • नेशनल परमिट/ आल इंडिया परमिट के ऑथारिजेशन का नवीनीकरण
  • नया शिक्षार्थी लाइसेंस
  • नया ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस की द्वीतीय प्रति
  • ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण
  • पता परिवर्तन
  • अन्य वाहन वर्ग का प्रष्ठांकन
  • ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिस्थापन
  • अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
  • परिचालक लाइसेंस
  • परिचालक लाइसेंस की द्वीतीय प्रति
  • स्टाम्प और पंजीकरण
  • विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
  • संपति पंजीकरण
  • भार मुक्त प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • क्लीनिकल मेडिकल अधिष्ठानो का पंजीकरण
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र निगर्मन
  • असफल परिवार नियोजन के क्लेम का भुगतान
  • सरकारी कर्मचारियों हेतु चिकिस्सा प्रतिपूर्ति शुल्क का निर्गमन
  • मेडिकल सर्टिफिकेट का निर्गमन
  • मेडिको  लीगल (इंजरी) प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • सफल टीकाकरण प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • अस्पतालों में मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • पशुपालन विभाग
  • गोशालाओं का पंजीकरण
  • राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्
  • ई-मार्कशीट/ डुप्लीकेट मार्कशीट
  • मेडिकल लीव्स आवेदन
  • कॉशन धन वापसी
  • प्रवेश के समय ली गई मार्कशीट, सर्टिफिकेट की वापसी
  • संशोधित मार्कशीट और प्रमाण पत्र के लिए सुधार के लिए आवेदन करें
  • ई-सर्टिफिकेट / डुप्लीकेट सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • डेयरी विकास विभाग
  • प्रारंभिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के निबंधन
  • उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग
  • रोड साइड कंट्रोल पर रिपोर्ट भेजने का निर्णय
  • ठेकेदार का पंजीकरण
  • सत्यापन के बाद सभी रिकॉर्ड प्राप्त होने पर पंजीकरण या नवीनीकरण पर निर्णय
  • उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामो उद्धोग बोर्ड
  • मुख्यमंत्री ग्राम रोजगार योजनांतर्गत बैंकों से वित्तीय सहायता हेतु आवेदन
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
  • विधवा पेंशन
  • विधिक माप विज्ञान
  • कार्यालय में बाँट माप का सत्यापन
  • पेट्रोल/ डीजल पंप का यथास्थान सत्यापन
  • फ्लो (प्रवाह मीटर) का यथास्थान सत्यापन
  • ऑटो रिक्शा/ टैक्सी मीटर का सत्यापन
  • सी0 एन0 जी0 / एल0 पी0 जी0 डिस्पेंसिंग पंप का यथास्थान सत्यापन
  • स्टोरेज टैंक का सत्यापन 7कार्यालय में बाँट माप का पुनः सत्यापन
  • पेट्रोल/ डीजल पंप का यथास्थान का पुनः सत्यापन
  • फ्लो (प्रवाह मीटर) का यथास्थान का पुनः सत्यापन
  • ऑटो रिक्शा/ टैक्सी मीटर का पुनः सत्यापन
  • सी0 एन0 जी0 / एल0 पी0 जी0 डिस्पेंसिंग पंप का यथास्थान का पुनः सत्यापन
  • स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन
  • कार्यालय में बाँट माप का पुनः सत्यापन (कंप्यूटरीकृत)
  • पेट्रोल/ डीजल पंप का यथास्थान का पुनः सत्यापन (कंप्यूटरीकृत)
  • फ्लो (प्रवाह मीटर) का यथास्थान का पुनः सत्यापन (कंप्यूटरीकृत)
  • ऑटो रिक्शा/ टैक्सी मीटर का पुनः सत्यापन (कंप्यूटरीकृत)
  • सी0 एन0 जी0 / एल0 पी0 जी0 डिस्पेंसिंग पंप का यथास्थान का पुनः सत्यापन (कंप्यूटरीकृत)
  • स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन (कंप्यूटरीकृत)
  • आबकारी विभाग
  • Decision On Supply Of Rectified Spirit to School College
  • Decision On the Export Of Narcotic Medicine For Disease
  • And Decision On the Issuance Of Occasional Bar Licence
  • Decision On the Issuance Of Sacramental Wine
  • माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • मूल प्रमाण पत्र जारी करने पर निर्णय करना
  • डुप्लीकेट प्रमाण पत्र जारी करना
  • मूल अंकपत्र जारी करना
  • डुप्लीकेट अंकपत्र जारी करना
  • संशोधित अंकपत्र जारी करना
  • संशोधित प्रमाण पत्र जारी करना
  • निरस्त परीक्षाफल का निस्तारण करना
  • रोके गए परीक्षाफल का निस्तारण करना
  • अपूर्ण/ त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल को ठीक करने का निर्णय
  • आवास और शहरी नियोजन विभाग
  • Duplicate Order Request
  • Refund Management
  • Online Free Hold
  • Registration For Allotment
  • Mutation Management
  • उत्तर प्रदेश अग्रिशमन विभाग
  • औपबंधिक अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • अंतिम अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • नवीनीकरण अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग
  • मत्स्य विभाग की योजनांतर्गत अनुदान सहायता हेतु आवेदन/ पंजीकरण
  • मत्स्य विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षण हेतु आवेदन
  • मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के आच्छादन हेतु आवेदन
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक ऋण हेतु आवेदन
  • कृषि विभाग
  • बीज बुकिंग
  • संकर बीज धान सब्सिडी हेतु आवेदन
  • संकर बीज बाजरा सब्सिडी हेतु आवेदन
  • और संकर बीज मक्का सब्सिडी हेतु आवेदन
  • संकर बीज ज्वार सब्सिडी हेतु आवेदन
  • संकर बीज कपास सब्सिडी हेतु आवेदन
  • गेंहू बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • संकर बीज राई/ सरसों सब्सिडी हेतु आवेदन
  • मटर बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • चना बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • ढैचा बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • सरसों राई बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • जौ बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • मक्का बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • तोरई बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • अलसी बीज सब्सिडी हेतु अवेदन
  • मसूर बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • राजमा बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • बरसीम बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • जई बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • लाही बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • धान बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • आलू बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • मूंग बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • उर्द बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • तिलमिनिकट बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • मूंगफली बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • सोयाबीन बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • अरहर बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
  • कृषि रक्षा उपकरण नेपसेक स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • कृषि रक्षा उपकरण पॉवर स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • रसायन उपकरण कीटनाशक सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • कृषि रक्षा उपकरण मानव चालित स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • कृषि रक्षा उपकरण फुट स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • बीज की बिक्री के लिए प्राधिकरण पत्र जारी करने पर निर्णय 
  • कृषि रक्षा रसायन उपकरण खपरतवार नाशी सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • कृषि रक्षा रसायन उपकरण फफूंदी नाशक सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • उर्वरक की बिक्री के लिए प्राधिकरण पत्र जारी करने पर निर्णय 
  • कृषि यंत्र ट्रैक्टर सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • कृषि यंत्र रोटावेटर सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 
  • कृषि यंत्र सीड ड्रिल सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • कृषि यंत्र पंप सेट सब्सिडी हेतु आवेदन 
  • जलमग्र भूमि उपचार हेतु आवेदन 
  • कृषि यंत्र चारा काटने की मशीन हस्तचालित सब्सिडी हेतु आवेदन

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.